सामाजिक क्रांति के जनक बिंदेश्वर पाठक, सुलभ शौचालय की सोच ने समाज की बदली तस्वीर
नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय समाजशास्त्री और सामाजिक उद्यमी डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने स्वच्छता और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में एक ऐसी क्रांति लाई, जिसने न सिर्फ भारत बल्कि विश्व स्तर पर लाखों लोगों के जीवन को बेहतर बनाया। सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक के रूप में उनकी विरासत आज भी स्वच्छ भारत के सपने को प्रेरित करती है। आइए जानते हैं कि बिंदेश्वर पाठक की पुण्यतिथि पर उनके जीवन से जुड़ी प्रेरणादायी बातें।